बात निपाह वायरस की जिसने केरल के कोझीकोड में जानलेवा कहर बरपाया है। मलेशिया और बांग्लादेश के बाद भारत में इस वायरस की दस्तक ने लोगों को डरा दिया है। हालाकि ऐसे हालात में डरने से ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। क्या है निपाह वायरस और कैसे है इस बिमारी के लक्षण और उससे बचने के उपाय ये हम आपको हम अपनी रिपोर्ट में दिखाते है.