बुधवार को जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस के समर्थन से कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। आज कुमारस्वामी दिल्ली में थे। यहां उन्होंने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने सोनिया और राहुल को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया। माना जा रहा है कि सोनिया-राहुल से सरकार गठन को लेकर बातचीत भी की।