Formation of thick and dead skin due to friction or pressure on elbows, knees or ankles causes the skin to turn black. In today's video we will discuss the reason and home remedies to get rid of black knees. Check out the video to know more about the super effective home remedies to get rid of black knees.
गर्मियों का मौसम आते ही भारी भरकम कपड़ों को कुछ हल्का फुल्का पहनने का मौसम आ जाता हैं। न ही स्लीवलेस ड्रेसेस बल्कि स्कर्ट वग़ैरह भी गर्मियों में शौक से पहनी जाती हैं। लेकिन घुटनों के कालेपन के कारण कई बार लड़कियाँ अपनी मनपसंद ड्रैसेज भी नहीं पहन पाती। इसके अलावा काले घुटनों की वजह से कई बार लोगों के सामने शर्मिदा भी होना पड़ता है। इस शर्मिंदगी से बचने और घुटनो के कालेपन को दूर करने के लिए आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे घरेलु उपायों के बारे में जिनके इस्तेमाल से आप घुटनों का कालापन दूर कर सकते हैं।