IPL 2018 : R Ashwin Gives Big Statement on KXIP Loss against Chennai Super Kings | वनइंडिया हिंदी

Views 1

chennai Super Kings Defeated Kings XI Punjab in the last league match of IPL season 11 at Pune. Punjab Captain R ashwin gave a big statement after their loss. Ashwin said, it was difficult day for us as we lost three wickets in powerplay. But, karun nair played a brilliant innings, but we scored 20-30 runs less. check out the whole statement of R ashwin.

चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने पंजाब की हार की असल वजह बताई. अश्विन ने कहा, "काफी कठिन दिन था हमारे लिए, हमने आज अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की पॉवरप्ले में ही हमने 3 विकेट खो दिए और यहीं से हम इस मैच में पिछड़ गयें थे. करुण ने हमें इस मैच में अच्छे स्कोर तक पहुँचाया लेकिन इसके बावजूद हम 20 से 30 रन इस मैच में कम ही रह गयें. इसके बाद हमने एक हरभजन सिंह का कैच भी छोड़ दिया. हमारे लिए अप्रैल का महिना काफी शानदार बीता था लेकिन मई उतना ही खराब. हमारे पास अंकित राजपूत थे जो इन हालातों में स्विंग करा सकते है लेकिन काश हमने उस कैच कोपकड़ लिया होता. लेकिन ऐसा क्रिकेट में होता रहता है. हमने पहले हाफ में मोहाली में काफी अच्छा खेला था. राहुल और गेल ने हमारे लिए काफी सारे रन बनाएं. लेकिन मध्यक्रम बिल्कुल ही नहीं चला जिसने हमें सबसे अधिक नुकसान पहुँचाया. अंकित ने काफी शानदार किया है. साथ ही लोकेश राहुल तो इस सीजन बेहद लाजवाब रहे."

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS