AB de Villiers OUT for 53, Brilliant from Shreyas Gopal. He is having the time of his life. AB de Villiers falls as he is lured by a googly from Gopal and he is out of the crease. Third stumping for Heinrich Klassen. This is simply outstanding and this spell could give RR a place in the play-offs.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 164 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 13 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 98 रन बना लिए हैं.