Weakened by the departure of Jos Buttler and Ben Stokes, Rajasthan Royals will have their task cut out when they lock horns with a resurgent Royal Challengers Bangalore. Rajasthan has won the toss and elected to bat first. The game at the Sawai Mansingh Stadium is crucial for both RR and Royal Challengers Bangalore, placed fifth and sixth in the table respectively. In the meanwhile, Rajasthan Royals won the toss and elected to bat first. Perhaps because the pitch here is dry.
आईपीएल 11 का 53वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच जयपुर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। दरअसल बेन लाफलिन, हेनरिक क्लासेन और श्रेयस गोपाल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। वहीं आरसीबी की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।