Royal Challengers Bangalore is still alive in the IPL and is ready to fight for the Play-offs against Rajasthan Royals. Virat kohli's team need just one win and good fortune to qualify. If RCB wins against RR, then virat has to pray for KKR and Mumbai Indians defeat. Team is totally now on the winning track. But, still they have to excel in Bowling and fielding Department. Check out the playing XI of RCB against RR.
शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे दोनों के लिए ये मैच जीतना काफी अहम है. अगर ये मैच रॉयल चैलेंजर जीत लेती है तो प्लेऑफ में जाने के लिए आसार बढ़ जाएंगे. तब सिर्फ विराट कोहली को मुंबई की हार के लिए कामना करना पड़ेगा. आरसीबी के इस समय 13 मैच में 12 अंक है. टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि आरसीबी के अंक प्लस में है. लिहाजा, रनरेट के आधार पर प्लेऑफ में जाने के लिए चांसेज बनते हैं. हालांकि, इतने ही अंक मुंबई इंडियंस के भी है और वो रनरेट के मामले में भी बेंगलुरु से आगे है. टीम के प्रदर्शन की बात करें तो एबी डीविलियर्स के रहते हुए बेंगलुरु पर कभी कोई आंच नहीं आ सकता. गेंदबाजों ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. विराट कोहली की सेना को अपन फील्डिंग पर लगाम कसना होगा. हैदराबाद के खिलाफ टीम ने काफी रन छोड़े थे, उसमें कोहली भी शामिल थे.