Heinrich Klaasen to keep their Dominance over Yuzvendra Chahal in the match between Rajasthan royals and Royal challengers bangalore at Jaipur. Klaasen has failed to impress indian audience in this IPL. He scored only 7 runs in just two match. Klassen was sitting at the bench from many matches. In the Absence of Jos Buttler, He could play against RCB. Then, It will be Klassen vs Chahal, as this batsman has already Smashed 41 runs off 12 balls during SA and IND T-20 series.
शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे दोनों के लिए ये मैच जीतना काफी अहम है. अगर ये मैच रॉयल चैलेंजर जीत लेती है तो प्लेऑफ में जाने के लिए आसार बढ़ जाएंगे. तब सिर्फ विराट कोहली को मुंबई की हार के लिए कामना करना पड़ेगा. खैर, दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. लेकिन, उससे भी ज्यादा हेनरिख क्लासेन और युजवेंद्र चहल के बीच फाइट देखने को मिलेगी. क्लासेन राजस्थान टीम में हैं और उन्होंने चहल के खिलाफ धुआंधार बैटिंग की है. अफ्रीका दौरे पर साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर ने चहल की कुल 12 गेंद खेली और उसपर 41 रन ठोंक डाले. लिहाजा, हेनरिख क्लासेन एक बार फिर युजवेंद्र चहल की धज्जियां उड़ाना चाहेंगे. वहीं, विराट कोहली की कोशिश रहेगी कि क्लासेन के सामने चहल को गेंदबाजी करने न ही भेजूं.