Ambati Rayudu becomes 15th Batsman to Complete 3000 runs in IPL. Ambati Rayudu needed 49 runs before this match to achieve 3000 runs milestone. Rayudu played 126 innings and had 2951 runs in the IPL. This IPL season has been incredible for the youngman. He is also selected in Indian ODI cricket Team for the england Tour.
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आईपीएल सीजन 11 में बल्ले से बड़ा धमाका किया है. रायडू ने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीत लिया है. अंबाती रायडू ने आईपीएल करियर में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह 15वें बल्लेबाज बने. इस मैच से पहले रायडू के नाम 126 आईपीएल मैचों में एक शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2951 रन दर्ज थे. लिहाजा, रायडू के पास आईपीएल करियर में तीन हजार रन पूरा करने के लिए सिर्फ एक पचासे की दरकार थी. फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रायडू ने आईपीएल में ये नया मुकाम हासिल किया.