Chennai Super Kings win toss, DD to bat first .Heads is the call from Dhoni and heads it is. Chennai will bowl first. Chennai Super Kings will eye the top spot on the points table when they face bottom-placed Delhi Daredevils in a dead rubber Indian Premier League match.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 12 मैचों में सिर्फ तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है. अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत भी लेती है तो भी उसका अंतिम स्थान पर ही रहना लगभग तय है | दूसरी तरफ सुपरकिंग्स इस मैच में जीत के साथ शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी जिससे कि उसे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के दो मौके मिलें |