यूपी पुलिस ने पहले जमकर पीटा फिर पैरों में डाल दी जंजीर, जानें क्या है जुर्म

Views 1

jaunpur police tied a man with iron chain in open

उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने अलग-अलग कारनामों की वजह से चर्चा में रहती है। इस बार जौनपुर जिले में यूपी पुलिस का तालिबानी चेहरा देखने को मिला है। पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति के पैर मे जंजीर बाधकर उसे खुले आसमान के नीचे चिल-चिलाती धूप तड़पता छोड़ दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आस-पास लोगों को फरमान जारी कर दिया है कि यदि युवक को किसी को खोलने की जहमत उठाई तो उसे बीच बाजार मे इसी तरह सजा दी जाएगी। इस घटना के बाद से पीड़ित युवक के आखों से आँसुओं की धार रुक नहीं रही है। वहीं हर आने-जाने वालों से वह अपनी रिहाई की फरियाद लगाता दिख रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS