उत्तराखंड सरकार 28 मई को देहरादून के थानों गांव में वर्ल्ड मेंसुरेशन हाइजीन डे (विश्व मासिक धर्म दिवस) सेलीब्रेट करेगी। कार्यक्रम में दस हजार किशोरियों और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटने का लक्ष्य रखा गया है। जिलास्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-ten-thousand-women-will-be-given-sanitary-napkins-in-uttarakhand-1962297.html