BJP Minister Maneka Gandhi gave the controversy statement on sugarcane farmers
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की सांसद और बीजेपी की केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अपने विवादित बयान के कारण काफी चर्चाओं में है। मेनका गांधी ने गन्ना किसानों को गन्ना न बोने की सलाह दे डाली। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने मेनका पर निशाना साधा है। वहीं मेनका गांधी ने इस बयान पर अपनी सफाई पेश की है।
पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में मेनका गांधी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उनके पास कुछ गन्ना किसान अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। किसानों ने गन्ना तौल, भुगतान व चीनी मिलें बंद हो जाने की समस्या से मेनका को अवगत कराया। इसपर अचानक मेनका नाराजगी भरे लहजे में बोलीं- 'क्यों बोते हो गन्ना, देश को नहीं है चीनी की जरूरत। हजार बार तुम लोगों से कहा है कि गन्ना मत बोया करो।' मेनका की यह बात सुनकर किसान और परिसर में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।