IPL 2018: Neeta Ambani and Akash Ambani shares their Joy After Mumbai Indians Victory|वनइंडिया हिंदी

Views 27

Neeta Ambani and Akash Ambani shares their Joy After Mumbai Indians Victory. Akash Ambani was very happy after Mumbai Thrashed Kings XI Punjab by three runs in their second encounter at Wankhede stadium. Mumbai Indians owner Neeta Ambani seem very happy as her team is on the verge of qualifying for the playoff. Mumbai Indians next match is against Delhi daredevils at Firozshah kotla, Delhi.

मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी खुशी के मारे अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को गले लगा लिया. क्रिकेट के मैदान पर मां-बेटे का ये प्यार वाला जश्न देखने लायक था. इस मैच में आकाश अंबानी हर पल अपनी टीम को सपोर्ट करते दिखे. उन्हें कभी अपनी सीट पर शान्ति से बैठते नहीं देखा गया. शायद, यही वजह रही कि आकाश अंबानी की टीम एक बार फिर प्लेऑफ की दहलीज पर लगभग खड़ी है. अब दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अगर टीम जीत जाती है तो प्लेऑफ का दरवाजा भी खुल जाएगा और मुंबई इंडियंस को टाइटल डिफेंड करने का मौका मिलेगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS