IPL 2018 : Suryakumar Yadav out for 27(15b 3x4 2x6), Andrew Tye gets wicket | वनइंडिया हिंदी

Views 65

Kings XI Punjab's Wicket-taker Bowler Andrew Tye strikes again. This is his third wicket of the match. Two on Two. Again Tye used his Knuckle ball. Surya hustled for pace and wanted to play the short-arm jab to square leg. But, ball took the bottom edge of the bat, caught by Wicketkeeper Lokesh Rahul.SA Yadav contributed 27 runs off 15 balls including 3 fours and two sixes.

किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटटेकर गेंदबाज एंड्रयू टाय ने तो मुंबई इंडियंस के खिलाफा कमाल कर दिया है. लगातार दो गेंदों पर दो विकेट. पहले ईशान किशन और अब सूर्यकुमार यादव को. छठे ओवर की चौथी गेंद पर एंड्रयू टाय ने अपनी गेंदबाजी के तरकश में से नकल बॉल का इस्तेमाल किया और वह कामयाब भी रहे. इस धीमी गति की नकल गेंद पर सूर्यकुमार यादव धीरे से स्क्वायर लेग की तरफ खेलना चाहते थे. लेकिन, बॉल ने बैट का बोटम एज लिया और सीधे विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में जा गिरा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS