The magic of Prime Minister Narendra Modi came back again. The BJP won 104 seats in the 222 seats in the Karnataka assembly elections, while the Congress got 78 and JDS 38 seats. While the BJP has claimed to form a government in the state, Rahul Gandhi has once again trolled on twitter.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू फिर से जमकर चला। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 222 सीटों पर हुई मतगणन में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली तो वहीं कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिली हैं। जहां भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है वहीं राहुल गांधी एक बार फिर ट्रोल हो गए हैं।