Kolkata Knight Riders (KKR) will lock horns with a charged up Rajasthan Royals (RR) in a battle for survival. Dinesh Karthik won the toss and elected to bowl first. The fate of both Kolkata Knight Riders and RR is hanging in balance, a loss in the penultimate league round match may virtually sound the death knell for one of the two teams. And at the iconic Eden Gardens, the team winning toss could opt to chase thanks to the humidity and dew factors. And Knight Riders did exactly that electing to field after winning the toss.
आईपीएल 11 का 49वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। केकेआर की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है पियूष चावला की जगह शिवम मावी को शामिल किया गया है। वहीं राजस्थान की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। दरअसल ईश सोढ़ी, अनुरीत सिंह और राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।