BJP going to formed government in Karnataka. Congress was in 3 states but after losing in Karnataka, now there is only two Congress states in the states. With Karnataka's victory, BJP has captured 21 states. This defeat of Congress is very embarrassing. And with this defeat it has been decided that Rahul Gandhi's election campaign has become heavily burdened for the Congress.
कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बन रही है। कांग्रेस 3 राज्यों में थी लेकिन कर्नाटक में हारने के बाद अब सिर्फ 2 ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार रह गई है । कर्नाटक में के जीत के साथ बीजेपी ने 21 राज्यों में कब्जा जमा लिया है । कांग्रेस की ये हार बेहद ही शर्मनाक है । और इसी हार के साथ ये तय हो गया है कि राहुल गांधी का चुनाव प्रचार कांग्रेस के लिए भारी पड़ गया है।