पश्चिम बंगाल में आज हो रहे पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा हो रही है. अब तक पांच लोगों के मारे जाने की ख़बर है. मुर्शिदाबाद में तो बीजेपी उम्मीदवार की ही हत्या कर दी गई. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में टीएमसी, बीजेपी और लेफ्ट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. बंगाल में आज 621 जिला परिषद , 6,157 पंचायत समितियों और 31827 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं.