आखिरकार मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे तेज आंधी ने जिले में कहर ढाना शुरु कर दिया है। सहालग के मौसम में आई तेज आंधी के कारण कई विवाह समारोह में भगदड़ जैसी मच गया गई है। लोग सुरक्षित ठिकाना पाने के लिए भागे। https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gonda/story-terror-storm-in-gonda-chaos-in-marriage-marriage-power-cut-down-1956040.html