IPL 2018 : Royal Challengers Bangalore Predicted XI Against KXIP, Virat kohli vs Ashwin | वनइंडिया

Views 161

Royal Challengers Bangalore will face Kings XI Punjab at Indore on Monday in Do Or Die match. One loss and Virat Kohli's RCB will get exit from IPL 2018. However, AB De Villiers and Virat kohli is in-form which is good for the team. Bowlers of RCB has disappointed their fans throughout this season. Umesh yadav is the only pacer who has been effective. Neither, Chahal nor Washington Sundar has done their job perfectly. Here is the possible XI of Royal Challengers Bangalore.

सोमवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी आरसीबी की टीम के लिए ये करो या मरो का मैच है. एक हार टीम को आईपीएल सीजन 11 से हमेशा के लिए बाहर देगी. हालांकि, एबी डीविलियर्स के फॉर्म में आने से विराट कोहली जरुर राहत की सांस ले रहे होंगे. लेकिन, इससे नहीं चलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस समय अंक तालिका में आठ अंक है और टीम नीचे से दूसरे स्थान पर है. हालांकि, पिछले मैच में कोहली और एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी की थी. अगर गेंदबाजी की बात करें तो चहल ने 11 मैचों में 10, जबकि यादव ने इतने मैचों में 14 विकेट प्राप्त किए हैं. मोहम्मद सिराज ने आठ मैच खेलकर आठ विकेट हासिल किये हैं. चहल को छोड़कर टीम के सारे स्पिनर फ्लॉप रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर और पवन नेगी के प्रदर्शन से कोहली एंड कंपनी की उम्मीदों पर बुरा असर पड़ा. क्रिस वोक्स को पांच मैचों में 10.36 के इकोनोमी रेट से आठ विकेट मिले जिससे कप्तान को टिम साउदी को इस्तेमाल करना पड़ा. लिहाजा, करो या मरो के इस मैच में विराट कोहली अपनी बेस्ट टीम लेकर उतरना चाहेगी. आइये एक नजर डालते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सम्भावित प्लेइंग इलेवन पर;

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS