Sanju Samson takes a stunning catch of Hardik Pandya. Sanju samson was fielding at Deep Midwicket. Sanju samson dive and grabbed the catch of the day. Brilliantly sanju done this job. Hardik Pandya scored 36 runs off 21 balls including two sixes and three fours.
इस बात में कोई दोराय नहीं कि संजू सैमसन भारत के लोए खेलने वाले हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. हार्दिक पांड्या ने स्टोक्स की एक गेंद को पांड्या ने उड़ाने की कोशिश की. डीप मिडविकेट पर खड़े संजू ने हार्दिक का कैच हवा में उछल कर डाइव लगाते हुए पकड़ा. देखकर एक पल ऐसा लगा कि जोंटी रोड्स राजस्थान के लिए खेल रहे हैं. हार्दिक ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए.