Suryakumar Yadav, the consistent man of mumbai indians walks out for pavilion after scoring a total of 38 runs. Star bowler of rajasthan royals jofra archer took yadav's wicket. Suryakumar yadav trieds to pull the short one but skewed it in the air off the top part of the bat. Unadkat at long leg moves forward and takes a superb low catch.
सूर्यकुमार यादव, मुंबई इंडियंस के स्टार सलामी बल्लेबाज जो आईपीएल सीजन 11 में रन बनाते नहीं थक रहे हैं. 38 रन के निजी स्कोर पर यादव जोफ्रा आर्चर के शिकार बने. आर्चर की एक छोटी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने पुल शॉट मारा. जिसके बाद लॉन्ग लेग पर फील्डिंग कर रहे, जयदेव उनाद्कट ने यादव का कैच पकड़ा. यादव ने अपने इस 38 रन के दौरान सात चौके लगाए.