Indian Skipper Virat Kohli and Young batting Sensation Rishabh Pant spotted having Fun Chat Out during Royal Challengers Bangalore and Delhi Daredevils. Virat kohli was batting at 40 runs off 18 balls. Suddenly, Rishabh Pant said something to virat kohli and then he turned back to talk with rishabh properly. It was one of the best and happiest moment of the match as both are local boy.
भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को मैच के दौरान हंसी मजाक करते देखा गया.पारी के छठें ओवर में विराट कोहली को ऋषभ पंत ने कुछ कहा. इसके बाद विराट भी मुस्कुराते हुए ऋषभ के साथ हंसने लगे. ये मौका क्रिकेट में बहुत कम ही देखने को मिलता है. वैसे, दोनों चैंपियन खिलाड़ियों का घरेलू मैदान दिल्ली ही है. लिहाजा, दिल्ली के फैंस के लिए ये मैच का सबसे खुशनुमा पल था. आपको बता दें, उस समय विराट कोहली महज 18 गेंदों में 40 र बनाकर खेल रहे थे.