IPL 2018 : Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, Rahane vs Dhoni, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 244

Back to winning ways after a hat-trick of defeats, a desperate Rajasthan Royals face a herculean task when they take on mighty Chennai Super Kings in a must-win Indian Premier League. Three consecutive defeats have more or less sealed their fate but Royals somehow managed to keep themselves afloat with a 15-run win over Kings XI Punjab in their last game here. But for things to turn around for the Royals, every aspect of their game needs to improve and click for them in the remaining four games.

आईपीएल 11 का 43वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को रात 8 बजे से खेला जाएगा। 10 में से सात मैच जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे स्थान पर है तो वहीं 10 में 4 मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स छठे स्थान पर है। राजस्थान की टीम अभी भी प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है और ये मैच उसकी किस्मत का फैसला कर सकता है। अगर राजस्थान चेन्नई को हरा देता है तो उसके प्ले-ऑप में पहुंचने के चांसेस बढ़ जाएंगे। लेकिन एक हार उसे बाहर भी कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई का प्रदर्शन खेल के तीनों विभाग में शानदार रहा है। टीम संतुलित है और इसलिए किसी भी टीम के लिए उसे हराना आसान नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form