Nose of wife cut by husband in Shamli
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां विवाद के चलते पति ने पत्नी का नाक काट दिया। पीड़िता ने पति और जेठ-जेठानी पर मारपीट करने, फांसी पर लटकाने की कोशिश करने और नाक काटने का आरोप लगाया है। ए.एस.पी. शामली ने पीड़िता की गुहार सुनकर मेडिकल के लिए भेज झिंझाना थाने को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
दरअसल मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव खोडसा का है जहां पीड़ित विवाहिता का पति अपने भाई भाई-भाभी के साथ अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी को घर ले जाने की बात कही। किसी बात को लेकर तीनों में आपस में तकरार हो गया और पत्नी के साथ मार-पिटाई शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप है पति, जेठ-जेठानी मुझे फांसी पर लटकाना चाह रहे थे। मेरे विरोध करने पर जब उनकी एक न चली तो उन्होंने मेरे नाक को काट लिया और वहां से फरार हो गए।
पीड़िता ने स्थानीय थाने जाकर पति के खिलाफ तहरीर दी। थाने द्वारा कोई कारर्वाई ना होने पर पीड़िता ने एसपी ऑफिस जाकर स्थानीय थाने पर कोई कार्यवाही ना होने को लेकर ए.एस.पी से अपनी गुहार लगाई। ए.एस.पी. शामली ने पीड़िता की बात सुनकर उसे मेडिकल के लिए मुजफ्फरनगर भेज दिया है तथा महिला की तहरीर के आधार पर झिंणना थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है।