प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है । और आज का सवाल दिल्ली से सीधा जुड़ा हुआ है । सवाल ये है कि क्या दिल्ली में 8 की तीव्रता का भूकंप आने वाला है । ये सवाल पूछते या दिखाते ही लोगों को तुरंत लगता है कि क्यों डरा रहे हो भाई । लेकिन बात डराने की नहीं । संभलने की है । तैयारी करने की है । आज दिल्ली में भूकंप के झटके मसहूस किए गए थे । जो भूकंप आया उसका EPICENTRE था हिंदूकुश । दिल्ली से हजारों किलोमीटर दूर । तीव्रता थी 6.2 । लेकिन शॉक दिल्ली को भी लगा । जरा सोचिए अगर उत्तराखंड में इतनी ही तीव्रता का भूकंप आए तो दिल्ली में आने वाला शॉक कैसा होगा । वैसे ये चिंता की दूसरी बात है । पहली चिंता इस बात को लेकर है कि कुछ वैज्ञानिकों के रिसर्च में ये कहा जा रहा है कि हिमालय में 8 की तीव्रता का भूकंप आने वाला है । अगर ये भूकंप दिल्ली के 200 किलोमीटर के रेडियस में आता है...मतलब कुमाऊं या गढ़वाल के हिमालय में आता है तो दिल्ली का क्या होगा ?
q