टूनाइट एट दीपक चौरसिया के सेकेंड सेगमेंट में आपका स्वागत है । 2018 में दो हिरोइनों की शादी हुई । पहले अनुष्का और अब सोनम कपूर । विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीरे तो लोगों तक छन-छन कर पहुंची । लेकिन सोनम की शादी की हर तस्वीर सामने आई । मेहंदी से लेकर संगीत और शादी से लेकर रिसेप्सन तक की तमाम तस्वीरे लोगों तक पहंची । खास बात ये कि इस पूरी शादी में रिसेप्सन बेहद खास रहा । क्योकि डांस फ्लोर बॉलीवुड के हर सुपरस्टार ने धमाल मचाया ।