सबसे पहले बात जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा की। श्रीनगर में सर्वदलीय बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने रमजान और अमरनाथ यात्रा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में एकतरफा युद्धविराम की अपील की है। इसका मतलब ये हुआ कि सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को रोक दें। महबूबा ने कहा कि सारे दल केंद्र से एकतरफा युद्ध विराम की अपील करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने साल 2000 में वाजपेयी सरकार के दौरान किए गए युद्धविराम की मिसाल दी और कहा कि केंद्र सरकार को एक बार फिर वैसा ही कदम उठाना होगा।