Rajasthan Suratgarh Indian Army's Exercise Vijay Prahar underway
राजस्थान के सूरतगढ़ में सेना ने बुधवार को टैंक से रिहर्सल की। रिहर्सल के कारण सूरतगढ़ में महाजन फील्ड फायरिंग रैंज को बंद कर दिया गया। सेना की रिहर्सल में कई टैंकों का इस्तेमाल किया गया था। सेना के जवान टैंकों को रेतीले इलाके में चलाने की रिहर्सल कर रहे थे।
राजस्थान के सूरतगढ़ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की सीमा लगती है। यहां सेना किसी भी आपातकालीन हमले से निपटने के लिए तैयार रहती है। सूरतगढ़ राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पढ़ता है।