क्या 2019 में दिल्ली का रास्ता कर्नाटक होकर जाएगा; क्या 2019 में राहुल गांधी पीएम बनेंगे?

Inkhabar 2018-05-08

Views 0

प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना जरूरी है । सवाल ये है कि क्या 2019 में दिल्ली का रास्ता कर्नाटक होकर जाएगा । क्या 2019 में राहुल गांधी पीएम बनेंगे । आज राहुल ने खुद पहली बार पब्लिक डोमेन में अपने प्रधानमंत्री बनने को लेकर जवाब दिया है। लेकिन उस जवाब के बाद और सवाल ही पैदा हो गए हैं... सवाल ये हो रहा है कि क्या राहुल ने ऐसा बोलकर कर्नाटक के चुनाव को मोदी VS राहुल करने की कोशिश की । और अगर ऐसा है तो इसका फायदा किसे मिलेगा । बीजेपी को या कांग्रेस को । ये बड़ा सवाल है । साथ ही सवाल ये कि जिस गठबंधन के बूते राहुल पीएम बनने का सपना देख रहे हैं क्या वो महागठबंधन उन्हें नेता मान लेगा... सवाल कई हैं... इसके अलावा कर्नाटक का चुनाव इतना नेक टू नेक होता जा रहा है कि ओवैसी को भगवा धारण करना पड़ा । सोनिया को मैदान में उतरना पड़ा ....सोनिया द सेवियर बनकर । कुल मिलाकर कर्नाटक का चुनाव दिल्ली-यूपी के चुनाव से भी दिलचस्प हो गया है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS