अब बात देश की राजधानी दिल्ली की जहां के पानी संकट से सुप्रीम कोर्ट चिंतित दिखा। सुप्रीम कोर्ट ने भूमिगत जल के गिरते स्तर पर यहां तक कह दिया कि दिल्ली में पानी के लिए युद्ध होगा। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि हम राष्ट्रपति को भी पानी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं तो ये चिंता की बात है।सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के ग्राउंड वाटर को लेकर केंद्र ने रिपोर्ट दाखिल की थी जिसकी अहम बातें जानने केबाद सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी जताई। रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में ग्राउंड वाटर के हालात क्रिटिकल हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा के ये बेहद चिंताजनक और गंभीर मामला है। केंद्र की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र था कि राष्ट्रपति भवन के पास भी पानी की कमी है और यहां जलस्तर काफी नीचे चला गया है। रिपोर्ट के इस तथ्य पर हैरानी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि हम राष्ट्रपति तक को पानी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। रिपोर्ट में केंद्र सरकार ने ये भी कहा कि वो दिन दूर नहीं जब पानी को लेकर विश्वयुद्ध हो सकता है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विश्वयुद्ध छोड़िए, दिल्ली में पानी के लिए ही युद्ध शुरू हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने ग्राउंड वाटर की स्थिति को लेक दिल्ली सरकार, जल संसाधन विभाग के सचिव से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है। इस मामले में 15 मई को अगली सुनवाई है।