During a press conference in Bengaluru, Former Prime Minister Manmohan Singh said that Prime Minister Narendra Modi should not say unethical things about his opponent parties that he has been doing in poll-bound state Karnataka. When the question related with Nirav Modi was raised, he answered, “It was obvious that in 2015-16, that something is going around with the affairs of Modi.
पीएम मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने तगड़ा हमला बोला है. मोदी सरकार के दो बड़े फैसले पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सवाल उठाया... मनमोहन सिंह ने कहा है कि इस सरकार की दो बड़ी गलतियां की हैं. पहला नोटबंदी और दूसरा जल्दबाजी में जीएसटी का लागू करना. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दोनों गलतियां ऐसी थीं जिनको टाला जा सकता था.