Manan Vohra's flop show continues and RCB is in trouble. Sandeep Sharma bowled a slower at 113k/h. Vohra wanted to flick it easily but ball gets an inside edge to the thigh pad. Stump flattened!
मनन वोहरा पर एक विराट कोहली ने भरोसा जताया था. लेकिन, इस मौके को भुनाने में नाकामयाब रहे मनन. संदीप शर्मा की एक धीमी गति की गेंद को मनन आसानी से क्रॉस खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद थाई पैड पर लगती हुई सीधे स्टंप से टकरा गयी. सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए मनन वोहरा.