Sonam Kapoor and Anand Ahuja’s much-awaiting wedding kicked off on Sunday with a mehendi. The pre-wedding celebration was held at Anil Kapoor’s residence and Bollywood celebrities. The bride kept her beauty look simple and is following a very strict diet with some regular exercise.
सोनम की शादी होने वाली है। इसलिए वह अपनी फिटनेस में ज्यादा ध्यान दे रही हैं। हाल में ही उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुए थे। इस बारें में उनकी फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि वह शादी के दौरान खुद को फिट रखने के लिए अपनी डाइट पर ज़्यादा ध्यान दे रही हैं।