Rahul Gandhi compares PM Modi with cellphone’s ‘Airplane Mode’. Congress president Rahul Gandhi on Monday reacted on Prime Minister Narendra Modi’s ‘PPP’ remark by saying that PM Modi is like ‘speaker’ and ‘Airplane Mode’ of a cellphone and he never uses work mode, which is actually required. “There are 3 modes in a mobile phone, work mode, speaker mode & airplane mode. Modi Ji only uses speaker mode & airplane mode, he never uses work mode,” said Gandhi.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कोलार में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान बंगलुरु देहात में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोबाइल में तीन मोड होते हैं, वर्क-स्पीकर-एयरप्लेन. लेकिन मोदी जी सिर्फ स्पीकर और एयरप्लेन मोड में काम करते हैं, पीएम मोदी कभी वर्क मोड में नहीं आते हैं.