IPL 2018 : KL Rahul Helps Kings XI Punjab to win over RR, Match Highlights |वनइंडिया हिंदी

Views 1

KL Rahul Helps Kings XI Punjab to win over Rajasthan Royals by six wickets. KL Rahul remained not out on 84 runs off 54 balls(7x4,3x6). Jos Butler's half century (51 runs,39 balls, 7 fours) led Rajasthan Royals to give Kings XI Punjab a target of 152 runs in 201 overs. Sanju samson and Shreyas Gopal also contributed 28 and 24 runs respectively. Mujeeb Ur rahman took 3 wickets and Andrew Tye took couple of wickets.

ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 84) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने होलकर क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया जिसे पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर हासिल कर लिया. राहुल ने 54 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए. पंजाब की नौ मैचों में यह छठी जीत है जबकि राजस्थान को 9 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS