IPL 2018 : Rajasthan Royals gives Kings XI Punjab 152/9 target, 1st Inning Highlight |वनइंडिया हिंदी

Views 49

Jos Butler's half century(51 runs,39 balls, 7 fours) led Rajasthan Royals to give Kings XI Punjab a target of 152 runs in 201 overs. Sanju samson and Shreyas Gopal also contributed 28 and 24 runs respectively. Mujeeb Ur rahman took 3 wickets and Andrew Tye took couple of wickets.

ओपनर जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी (51 रन, 39 गेंद, सात चौके) की बदौलत राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना पाई. इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर खेले गये इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्‍थान टीम को सबसे पहले अश्विन ने पहले ओवर में ही डार्सी शोर्ट के रूप में झटका दिया. इसके बाद टीम के बल्लेबाज आते और जाते रहे. बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 28 और निचले क्रम के श्रेयस गोपाल ने 24 रनों का योगदान दिया. पंजाब के लिए मुजीब उर रहमान ने तीन और एंड्रयू टाय ने दो विकेट लिए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS