Young Afghanistan Spinner Mujeeb Ur Rahman has no stone to prove himself in IPL season 11. Mujeeb once again shone against Rajasthan Royals. Mujeeb Ur Rahman took wicket of jos butler. Jos Butler smashed 51 off 39 balls.
मुजीब उर रहमान का जलवा आईपीएल 11 में जारी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुजीब ने एक बार फिर अपनी फिरकी की जाल में राजस्थान के बल्लेबाजों को फंसाया. जोस बटलर जोकि अच्छा खेल रहे थे और फिफ्टी जड़ चुके थे. मुजीब की एक गेंद पर गच्चा खा गए. गेंद बल्ले का बाहिरी किनारा लेते हुए लोकेश राहुल के दस्तानों में जा गिरी. इस खतरनाक बटलर को मुजीब ने 51 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.