जम्मू-कश्मीर से बुरहान ब्रिगेड का सफाया, शोपियां में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया

Inkhabar 2018-05-06

Views 5

जम्मू-कश्मीर से बुरहान ब्रिगेड का सफाया हो चुका है । आज शोपियां में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकी में एक सद्दाम पाडर भी था. जो बुरहान ब्रिगेड का आखिरी आतंकी था । सद्दाम को बुरहान वानी और आदिल मलिक का बेहद करीबी माना जाता था । और इसी के साथ बुरहान गैंग का खात्मा हो गया । सुरक्षाबलों ने आज पांच आतंकियों को मार गिराया. जिसमें आतंकी रफी भट्ट भी है. जो प्रोफेसर का पद छोड़कर आतंकी बना था ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS