Commonwealth games 2018 Gold medalist Saina Nehwal made a big statement about her rival PV sindhu. Saina Nehwal said that she treats Pv Sindhu just like other Opponents. They are not friends on court. Saina Nehwal has recently defeated Sindhu in CWG Gold Coast to clinch her second CWG medal in Women's Singles.
देश की नंबर वन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी चिर प्रतिद्वंदी पीवी सिन्धु के बारे में बड़ा बयान दिया है. सिन्धु को लेकर साइना का ये बयान फैंस को निराश कर सकता है. दरअसल, साइना ने एक निजी इंटरव्यू में कहा है कि वो सिन्धु को किसी अन्य प्रतिद्वंदी की तरह ही लेती है, ना कि मैच दौरान दोस्त जैसा। कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ मुझे परेशानी होती है लेकिन कुछ के खिलाफ मैं ज्यादा सहज रहती हूं। शायद ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना मुझे अधिक रास आता है। मुझे नहीं पता की ये कैसे हो रहा है लेकिन कोर्ट में ऐसा हो रहा है।