In today's astrology video our expert Acharya Ajay Dwivedi Ji will discuss the tips to follow which will help you make you wife happy. He will tell you the duties that you have to fulfill after you enter a new relationship of marriage with your wife. Watch the video to know more.
शादी का रिश्ता बहुत अहम रिश्ता होता है जहाँ आप अपनी पूरी ज़िन्दगी किसी के नाम करके जीवन आगे बढ़ाते हो | शादी करके जब कोई लड़की अपने ससुराल आती है तो बहुत सारी मिलीजुली भावनाएं नई दुल्हन के मन में होती है, ऐसे में सिर्फ पति ही होता है जिससे वो अपने मन की बात कह सकती है | तो आज के वीडियो में आचार्य अजय द्विवेदी जी हमने बताएंगे की कैसी आप अपने कर्तव्य का पालन करें और कैसे घर में आई नई दुल्हन और आपकी पत्नी को खुश रखें |