After marriage daughter has to make lots of adjustment to go along at in-laws house and at that time she needs the support of her parents. In Today's video our expert, Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will discuss the important duties of parents that they have to fulfil towards their newly wed daughter so that she can adjust well in her husband's house. Watch the video to know more.
कहा जाता है की बेटियाँ पराया धन होती हैं | एक न एक दिन उन्हें ससुराल जाना होता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की शादी के बाद बेटी बिलकुल पराई हो जाती है | एक नए घर और माहौल में बेटी को घुलने मिलने में माता पिता को बेटी का साथ देना चाहिए | तो आज के वीडियो में आचार्य अजय द्विवेदी जी बताएंगे की शादी के बाद बेटी के लिए कौन से कर्तव्य माता पिता को निभाने चाहिए |