IPL 2018 11th season, Delhi Daredevils is not able to show anything special. Shreyas Iyer, the new captain of the team, has motivate his team on several occasions. The team expects that they will definitely go to play in the playoff. Meanwhile, a video of Delhi Daredevils captain Shreyas Iyer and the wicket keeper batsman Rishabh Pant on the bus is being viral. In which these two electrified dances have been seen.
आईपीएल 2018 के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम को कई मौकों पर मोटीवेट करते नजर आए है । टीम को पूरी उम्मीद है कि वो अभी भी प्ले ऑफ में जा पाएगी । इस बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और वीकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत का बस में डांस करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ये दोनों इलेक्ट्रिफाइन डांस करते नजर आए है ।