IPL 2018 : Hazel Keech and Yuvraj singh the sweet cricket couple of IPL 11 | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Hazel keech and yuvraj singh is one of the best couple in cricket. Yuvi-Hazel chemistry is worth to watch. Hazel is very sweet and have king gesture always. A pic of hazel and yuvi is viral on the social media. In this picture, Yuvraj Singh is going for practice in the ground and HAzel keech is trying to catch her in the stands.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हो रहे मुंबई इडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच से पहले एक प्यारा पल देखने को मिला. हेजल कीच और युवराज सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें युवराज सिंह प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड में जा रहे हैं और हेजल स्टैंडस में खड़े होकर मुस्करा रही है. आपको बता दें, हेजल कीच आईपीएल के हर मैच में युवी की हौसलाअफजाई करते नजर आ रही है. चूँकि, इस समय युवी खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. लिहाजा, उन्हें सपोर्ट की बहुत जरूरत होती है.

Share This Video


Download

  
Report form