उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं और मीडिया के लोगों को काफल पार्टी दी। इस दौरान शहर में काफल चैप्टर की शुरूआत की गई। इस दौरान रावत ने कहा कि कफल चैप्टर से पहाड़ के परंपरागत उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-former-chief-minister-harish-rawat-in-haldwani-gave-kafal-party-1939264.html