Bollywood debut, Katrina Kaif's little sister Isabelle was making headlines for her charmingly good looks and easy-going vibe she carries around. Without making many efforts, the enchanting Diva has garnered massive popularity among the Indian masses.GQ India devoted an entire section of their May edition for the gracious beauty while declaring her 'Woman of May 2018'. Having the hypnotising eyes crinkled at the corner and an astounding smile on lips, Isabelle is a borne charmer.
कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल इन दिनों खबरों में बनी हुई है, दरअसल हाल ही में इस हसीना ने करवाया है फोटोशूट जिसमें इसाबेल कैफ की अदाएं देखने वाली हैं। GQ मैग्जीन के कवर पर छाया इसा का जलवा, हॉट एंड स्टाइलिश ड्रेसिज में इसा दिखी काफी हॉट और सिजलिंग, वहीं जल्द ही ये हसीना बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली है, बताया जा रहा है इसा सूरज पंचोली के साथ फिल्म में डेब्यू करेंगी.