शादी समारोह में यूपी पुलिस ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

Views 222

harsh firing by police cops during constable wedding in Amethi

अमेठी। यूपी में तमाम पाबंदियों के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले लगातार सामने आ रह है। ताजा मामला अमेठी जिला का है। यहां क्राइम ब्रांच के सिपाही की शादी में जमकर हर्ष फायरिंग हुई है। हर्ष फायरिंग किसी और ने नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों ने ही की है। इतना ही नहीं दूल्हे के साथियों ने फायरिंग तो की ही साथ में दूल्हा बने सिपाही ने भी हर्ष फायरिंग की।

अमेठी में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अमेठी के क्राइम विभाग के एक सिपाही की शादी में क्राइम के प्रभारी रहे सुनील यादव ने जमकर फायरिंग की है। सुनील यादव वर्तमान समय में आजमगढ़ में पोस्टेड हैं। वहीं सफेद शर्ट में सिपाही किशन गोस्वामी भी फायरिंग कर अपनी शान दिखाने में व्यस्त हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS