Lungi Ngidi strikes big wicket of Chris Lynn. It was full on middle stump, and Lynn wanted it to play cross.But the ball hits his front thigh and goes in the hands of shane Watson. Lynn managed to score 12 run only. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
लुंगी एंगीडी ने दिलाई चेन्नई सुपरकिंग्स को पहली सफलता. लुंगी की एक मिडिल स्टंप गेंद को क्रिस लिन क्रॉस खेलना चाहते थे. लेकिन, गेंद पहले बैट और फिर जांघ को छूती हुई शेन वॉटसन के हाथों में जा गिरी. क्रिस लिन जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था, इस बार उन्हें 12 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन जाना होगा.