आगरा में तूफान ने ली 36 लोगों की जान, VIDEO में देखिए तबाही का मंजर

Views 2.9K

Video of storm in Agra which killed thirty six people

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में 132 किलोमीटर की रफ्तार से आए तूफान ने 36 लोगों की जान ले ली। अधिकांश गांवों में रात के सन्नाटे में लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी कुदरत का कहर बरपाती हुई सनसनाती हवाएं आईं और लोगों की जिंदगी छीन कर चली गई।

कहीं पर छत उखड़ गई तो कहीं पर दीवार गिर पड़ी। कुदरत के कहर ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जिलेभर में दौरे कर नुकसान का आंकलन कर रहे है। डीएम गौरव दयाल का कहना था कि अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 20 घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।

पूरे जिले में कितना नुकसान हुआ है, कितने पशुओं की मौत हुई है, इसका भी आंकलन चल रहा है। जो भी किसानों को नुकसान हुआ होगा, उसका उनको मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS